छत्तीसगढ़
वायरल वीडियो – युवक कर रहा बिच सड़क बैठ चिल्ला चिल्ला कर लॉकडाउन का विरोध, सरगुजा का बताया जा रहा वीडियो
अंबिकापुर – सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के महामाया चौक का हैं जहां बीच सड़क पर बैठकर युवक लॉक डाउन का विरोध कर रहा है। हालांकि युवक नशे में दिखाई दे रहा है।
युवक क जोर जोर से कहता हुआ नजर आ रहा है लॉक डाउन नही लगेगा .. शासन बैठे हो प्रशासन बैठे हो क्या करेगा लॉकडाउन ..लॉक डाउन लगेगा तो अमीर गरीब सब मरेगे। इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
(हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं कि यह अंबिकापुर शहर का है, वीडियो सोशल मीडिया से लिया गया है)