युवक को आया गुस्सा तो अपने ही गले पर चलाया चाक़ू, सिम्स में भर्ती
तारबाहर अंतर्गत खुदी राम बोस चौक पर सोमवार दोपहर युवक ने सरेराह चाकू से अपने गले पर जानलेवा आत्मघाती कदम उठा लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल युवक को आनन फानन में सिम्स में भर्ती किया है।
तारबाहर पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे थाने में सूचना मिली कि खुदीराम बोस चौक पर एक युवक ने चाकू से अपने ही गर्दन पर हमला कर लिया है। सूचना मिलने पर तारबाहर पुलिस व डॉयल 112 से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।

खून से लथपथ युवक को तत्काल सिम्स में भर्ती किया गया। युवक के पास से पुलिस को उसका वोटर आईडी कार्ड मिला है, जिसमें घायल की पहचान शतानु मोहले पिता इतवारी मोहले ( 38) निवासी ग्राम चचेड़ी, लोरमी , मुंगेली के रूप में हुई। बेहोश होने के कारण युवक ने किन कारणों से खुद पर प्रांणघातक हमला किया इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना देने के लिए लोरमी पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है।