रायपुर के मरीन ड्राइव तालाब में मिली युवती की लाश, ऐसी थी हालत
राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है।। सुबह के वक्त कुछ लोगों ने तालाब में शव को तैरता हुआ देखा। जैसे ही जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो वहां पर भारी संख्या में भीड़ इक्क्ठा हो गयी।
तेलीबांधा पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और उसे पीएम के लिए भेजा गया है।
युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 18-19 हो सकती है। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह घटना आत्महत्या, हत्या या दुर्घटना कुछ भी हो सकती है। अभी इस बारे में जांच शुरू की गई है।
कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म कायम किया है।