छत्तीसगढ़
रायपुर के WRS कॉलोनी में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने 101 फ़ीट रावण का किया दहन, जमकर हुई आतिशबाजी
राजधानी के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में आतिशबाजी कर विजयदशमी मनाई गई.दशहरा मैदान में 101 फीट रावण के पुतले का दहन किया गया. वहीं 85 फीट के मेघनाथ, कुंभकरण का पुतला जलाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से प्रदेशवासियों को विजयदशमी की बधाई दी. उन्होंने राम-राम के साथ भाषण की शुरुआत की. विजयादशमी आज के दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है. क्योंकि आज के दिन भागवान राम ने रावण पर विजय पाई थी. छत्तीसगढ़ में भगवान राम को भांजे के रूप में जाना जाता है. भगवान राम ने 12 साल के वनवास में 10 साल छत्तीसगढ़ में गुजारा है।
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है. आज के दिन मन में भगवान राम के बताये पथ को ध्यान में रखते हुए चले और छत्तीसगढ़ का विकास करें।