छत्तीसगढ़

हाजिरी लगाने गया था पति, घर आकर देखा पत्नी को इस हाल में आंखे रह गयी फटी की फटी

सामरी से लगे ग्राम पंचायत दात्रम के भंडारडीपा में एक 50 वर्षीय वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक मृतिका का पति कोटवार है एवं उस समय वह हाजिरी लगाने के लिए थाने गया हुआ था। जब थाने से लौटकर उसने देखा तो पत्नी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला, यह देख उसके होश फाख्ता हो गए।

बताया जा रहा है कि काफी समय से मृतिका पीलिया बीमारी से ग्रस्त थी और इसी परेशानी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। गौरतलब है कि महिला तकरीबन तीन चार माह से पीलिया की शिकार थी जिसका कई तरह से इलाज करने के बाद भी बीमारी से राहत नहीं मिल पाई थी।

कुछ दिनों पहले ही परिवार वाले उसका अंबिकापुर से इलाज करा कर घर लेकर आए थे। बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे गोलू सोनवानी हाजिरी लगाने के लिए थाने गया था और पीछे उसकी पत्नी फूलपति घर में अकेली थी।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात ज्यादा हो जाने के कारण पुलिस घटनास्थल पर पहुंच नही सकी थी, कल शव का पंचनामा व पीएम नहीं हो पाया था। गुरुवार को शव का पीएम शामली पुलिस द्वारा कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button