छत्तीसगढ़

गोली से घायल खूंखार महिला नक्सली करवा रही थी इलाज, सुरक्षाबलों ने धर दबोचा

मानपुर इलाके के बुकमरका जंगल में हुए शनिवार सुबह को नक्सली मुठभेड़ में राजनांदगांव जिले की फोर्स को एक और कामयाबी मिली है। बस्तर के सुकमा जिले से ताल्लुक रखने वाली खूंखार नक्सली सदस्य कमला को कमर में गोली लगी थी और वह अपना इलाज सुडियाल गांव में करवा रही थी। इलाज के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घायल महिला नक्सली की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में प्राथमिक उपचार के बाद राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया है।

बता दें कि सुकमा जिले के जगरगुंडा से ताल्लुक रखती महिला नक्सली कमांडर कमला को सुरक्षाबलों ने मानवता का परिचय देते हुए सीधे अस्पताल ले आये। एसपी कमल लोचन के निर्देश पर तत्काल महिला को नक्सली का इलाज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button