जब गलत नहीं किया है तो भाजपा नेता भयभीत-विचलित क्यों – शैलेश नितिन
भाजपा नेताओं ने कुछ गलत किया नहीं है तो भयभीत और विचलित क्यों हो रहे है। भाजपा के बदलापुर के आरोंपो पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 164 के बयान होने से इतना भयभीत और विचलित होने की जरूरत नहीं है। अभी तो किसी नेता को तो गिरफ्तार तक नहीं किया गया हैं। 164 का बयान होते ही भ्रष्टाचार में संलिप्त नेताओं के हाथ पाव फूल गये है। इन्द्राणी मुखर्जी जैसी अपनी बेटी की हत्यारी मां के बयान पर पूर्व वित्तमंत्री, पूर्व गृहमंत्री पी. चिदम्बर को गिरफ्तार करने वाली भाजपा को अंतागढ़ और नान मामलों में बदलापुर कहने का भी कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
साक्ष्य मिटाने-छिपाने के लिए भाजपा सरकार गुनाहगार –
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि भाजपा बताये किसके कहने से नान डायरी के उन पन्नों को छिपाया जिसमें सीएम, सीएम मैडम और कौशलेन्द्र सिंह का नाम था। 123 पन्नों की नान डायरी में सिर्फ 7 पन्नों को चार्जशीट में लगाकर साक्ष्य को मिटाने और छिपाने की भाजपा सरकार गुनाहगार है। भाजपा नेताओं में जरा भी नैतिकता होती तो झूठ का सहारा नही लेती। कांग्रेस ने 164 का बयान कहा है। कोर्ट में शपथ पत्र दिया गया बयान 164 की श्रेणी आता है।
जब भाजपा के नेता मंतूराम ने आरोप लगाया तो उसे पार्टी से निकालकर बाहर किया। रमन सिंह पर कुछ भी नहीं किया। अब रमन सिंह को बचाने के लिये नान मामले में भाजपा झूठी निराधार बातों का सहारा ले रही है। त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा न्यायिक प्रक्रिया का भी राजनीतिकरण करना चाह रही है। चूंकि शिवशंकर भट्ट ने पत्रकारवार्ता लेकर मजबूत आरोप लगाये थे। उससे ध्यान हटाने के भाजपा ने इन झूठे आरोपो का सहारा लिया। नान घोटाले और अंतागढ़ मामले में भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है।
164 का बयान पर भाजपा के बयानों को आधारहीन करार देते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अगर पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम नान घोटाले में आया था तो भाजपा नेतृत्व ने कार्यवाही क्यों नहीं की थी? नाम तो सीएम मैडम का भी आया था। लखनऊ, दिल्ली, नागपुर के साथ-साथ ऐश्वर्या रेजीडेन्सी पैसे जाने की बात भी उजागर हुयी थी।