छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर के नल से जब निकला सांप, पानी भरते लोग हो गए हक्का बक्का

रायपुर के सार्वजनिक नल से सांप निकलने की खबर मिली है। मामला तात्यापारा वार्ड के मोमिन पारा का है। मिली जानकारी के मुताबिक आसपास के लोग बाल्टी में पानी भर रहे थे तभी अचानक नल में से सांप बहार आ गया।

गौरतलब है कि शुद्ध पानी के मामले को लेकर रायपुर को देशभर में पांचवा स्थान मिला है। लेकिन अब इसको लेकर सवाल खड़ा होना लाजमी है। कुल मिलकर रायपुर के शुद्ध पानी के दावे की पोल खुलने लगी है।

बता दें कि पिछले साल गर्मी में शहर के फाफाडीह इलाके के साहूपारा में नलों से गंदा पानी के सेवन से पीलिया होने पर निगम प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी इसके साथ ही नालियों के अंदर पीने के पानी की पाइप लाइन लीकेज को इसका मुख्य कारण बताया गया था। इसके बाद पूरे शहर में नालियों से होकर लोगों तक जाने वाली पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए गए। लेकिन अभी भी पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम अधूरा है।

गौरतलब है कि करोड़ों की योजना बनाने के बाद भी शहर का 30 फीसदी कॉलोनी गर्मी के दिनों में किराए के टैंकर के भरोसे ही रहतें हैं। बता दें निगम प्रशासन ने तो अमृत मिशन में पाइप लाइन बदलने और आउटर के वार्ड में पाइप लाइन बिछाने की योजना बनाई थी किन्तु धीमी रफ़्तार से काम होने की वजह से अभी तक शहर के लोगों को इसका फायदा नहीं हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button