छत्तीसगढ़
जब कलेक्टर निकल गए सायकल पर .. कचरा फेंकने पर बीस हजार का जुर्माना
कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने आज रोज़ाना होने वाली सायकिलिंग का दायरा बढ़ा दिया, और तड़के सायकल चलाते हुए शहर के कई ईलाकों में जा पहुँचे। साथ में सायकल पर सवार कलेक्टर के साथ दिगर सायकलों पर निगम प्रशासन भी सवार था।
शहर को स्वच्छता के मापदंड पर देश में प्रथम स्थान दिलाने वाले एसएलआरएम सेंटरों तक कलेक्टर तड़के पहुँच गए। घूटरापारा एसएलआरएम सेंटर में लंबे समय से नदारत दो कर्मियों कार्य से मुक्त करने का आदेश जारी कर, एसएलआरएम सेंटरों के हालात देखे और स्वच्छता में जुटी महिला स्वयं सहायता समुह की महिलाओं से चर्चा की।निजी गोदाम के बाहर कचरा फेंका हुए पाए जाने पर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने मौक़े पर बीस हजार का जुर्माना गोदाम मालिक विवेक अग्रवाल पर किया।