छत्तीसगढ़

जब सीएम भूपेश की खुलकर तारीफ़ की भाजपा सांसद ने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग के सभी जिलों में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास खोलने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कांकेर में पिछड़ा वर्ग कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के लिए 02 करोड़ 88 लाख रूपये, गढ़ियापहाड़ के सौन्यर्यीकरण के लिए 02 करोड़ रूपये तथा गढ़िया महोत्सव के लिए प्रति वर्ष 05 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री को दी जननायक की संज्ञा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों की भले ही भाजपा के नेता आलोचना कर रहे हो, लेकिन उनकी पार्टी में एक सांसद ऐसे भी हैं जिन्होंने भूपेश बघेल को जननायक की संज्ञा दे दी। कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने यह संज्ञा देकर सबको चौंका दिया है। कांकेर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सांसद मंडावी ने भूपेश बघेल की जमकर तारीफ़ की है।

उन्होंने विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, कि पिछड़ा वर्ग समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के रीति-नीति को जानते हैं, स्थानीय तीज-त्यौहार, संस्कृति, परंपरा को बचाने के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस, हरेली, तीजा, माता कर्मा जयंती आदि दिवसों पर सार्वजनिक अवकाश दे कर जो कदम उठाये हैं, यह बड़ा काम है, इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री के तारीफ में उन्होंने इसके बाद कहा कि भूपेश बघेल किसी एक पार्टी या समाज के नेता नहीं है। वे जननायक हैं। उनके द्वारा प्रदेश के हित में अच्छे कार्य किये जा रहे है. छत्तीसगढ़ में न जातिवाद था और न होगा. विकास के क्षेत्र में सब मिलजुल कर कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button