छत्तीसगढ़
CM भूपेश बघेल बोले- बैलेट पेपर से चुनाव कराया गया तो क्या हो जाएगा, भयभीत क्यों है भाजपा?
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारिखों का ऐलान होते ही एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा सियासी हलकों में गूंजने लगा है। इसी कड़ी में भाजपा ने एक बार फिर नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की मांग की है।
भाजपा की इस मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा इतनी भयभीत क्यों है? यदि चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा तो क्या हो जाएगा। पहले भी तो ईवीएम से चुनाव होते थे, तो अब क्या दिक्कत है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। जब वो जीतते हैं तो ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठता और जब हार जाते हैं तो उन्हें ईवीएम पर शंका होने लगता है।