छत्तीसगढ़

करा रहे थे टिकट की बुकिंग, जालसाजों ने व्यापारी से ठगे 1 लाख 60 हजार

राजधानी रायपुर के मंगलबाजार क्षेत्र में संचालित विजय कंप्यूटर सेंटर संचालक से जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक लाख 60 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने टिकट बुक कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और मोबाइल पर लिंक भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक संचालक द्वारा लिंक ओपन करने पर उसके दो बैंक खतों से पैसे उड़ा दिए गए। गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक नया मंगलबाजार निवासी गोविंद कुमार देवांगन का गुढ़ियारी में विजय कंप्यूटर सेंटर है। शुक्रवार शाम उसके मोबाइल पर नितिन गुप्ता निवासी सुंदर कांप्लेक्स का कॉल आया। उसने कांकेर रोडवेज ट्रैवल्स में भुनेश्वर से रायपुर का टिकट बुक कराने कहा, थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आया।

आरोपी के कहने पर गोविंद से उसके मोबाइल पर आए हुए मैसेज को 9223011112 पर भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके मोबाइल पर लिंक भेजकर ओपन करने कहा। जैसे ही उसने लिंक ओपन किया, उसके एचडीएफसी बैंक अकाउंट और एसबीआई बैंक अकाउंट से 80-80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से जालसाज ने निकाल लिए। मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button