छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मानूसन की विदाई के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। इसी के चलते पिछले दो दिनों से राजधानी रायपुर सहित कई प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है।
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
![](https://i0.wp.com/www.wordpress-838525-2889080.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2019/10/Screenshot_20191022-050700_Drive.jpg?fit=640%2C836)
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार कांकेर, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और नारायणपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर सिस्टम एक्टिव हो गया है जिसके चलते तेज बारिश होने के आसार बनते दिख रहे हैं।