छत्तीसगढ़

मौसम अलर्ट – छत्तीसगढ़ के इन स्थानों पर होगी बारिश, मौसम विभाग ने कहा यह

प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के एक दो जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। दक्षिण क्षेत्रों बारिश के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं। हालांकि एक दो स्थानों में ही बूंदाबादी हुई है। जिसके चलते हर दिन मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तेज हवा के साथ बिजली गिरने के आसार है।

मौसम विज्ञानियों की माने तो कल यानी मंगलवार को प्रदेश में तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम के बदलने के कारण की बात करें तो एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा पूर्वी मध्य प्रदेश और उसके आसपास में 0.9 किलोमीटर पर स्थित है।

बताया जा रहा है कि पूरब पश्चिम द्रोणिका 0.9 किलोमीटर पर पूर्वी राजस्थान से उत्तर छत्तीसगढ़ तक स्थित है। एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर उत्तर तटीय कर्नाटक से मराठवाड़ा तक स्थित है।

Related Articles

Back to top button