छत्तीसगढ़

माहेश्वरी महासभा में परिवर्तन की लहर, “टीम सेवा संकल्प” का उद्देश्य महिला एवं युवा संगठन के साथ

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के चुनाव के लिए महासभा के आगामी सत्र में दायित्व लेने हेतु छत्तीसगढ़ वासियों से रूबरू हाेने व अपनी मन की बात करने टीम सेवा संकल्प 17 नवंबर को रायपुर पहुंची ।

टीम के रामअवतार जाजू , इंदौर – सभापति पद हेतु श्याम सुंदर मंत्री, कुचामन-सिटी महामंत्री पद हेतु, शमाणकचंद काबरा, मुम्बई काेषाध्यक्ष पद हेतु, श्री कमल भुतडा, सूरत – संगठन मंत्री पद हेतु, त्रिभुवन जी काबरा – वड़ोदरा उप-सभापति, मध्यांचल पद हेतु; रायपुर में स्थानीय होटल वेलिंगटन के चेरीश हॉल जेल रोड, में संपन्न आयोजन हुआ। जिसमें वर्तमान उपसभापति मध्यांचल मोहन जी राठी, भिलाई तथा बड़ी संख्या में समाज के वोटर के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |

सभापति पद के उम्मीदवार रामअवतार जाजू (इंदौर) सहित अन्य उम्मीदवारों ने बताया कि हम 29 वें सत्र में समाज हित के 29 सूत्रीय कार्यक्रम ले कर आए है। जिनमें वर्किंग वुमन हॉस्टल , स्पोर्ट्स एकेडमी, रोजगार एकेडमी, माहेश्वरी आवास योजना , स्टार्टअप हेतु फण्ड सुलभ करना, रोजगार ब्यूरो बनाना, नगरीय समन्वय समिति , स्वस्थ जागरूकता , मार्गदर्शक मंडल का गठन , समाज के उत्पादों की प्रोत्साहन शिक्षा केन्द्रो की स्थापना प्रमुख उद्देश्य हैं।

समाज के गौरव व प्रशासनिक व्यक्तियों के अनुभवों का लाभ समाज की युवा पीढी को एवं सभी वर्गों को मिले यह सुनिश्चित करना। महासभा के मुलभुत उद्देश्यों के लिए कार्य करना, युवा व महिला शक्ति से समंजस्य को ध्यान रख कार्यकारी मंडल सदस्यों की उल्लेखनीय विशिष्ट भूमिका गढ़ना। संगठन की मजबूती व महासभा को नवीन उचाईयो पर ले जाना शामिल है ।

आए हुए अतिथियों में से एक ने कहा “वर्तमान पदाधिकारियो ने चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में से प्रभुद्ध सदस्यों के नाम काट कर समाज को तोड़ने का काम किया है”। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रदेश के समाज के प्रमुख उद्योगपति, व्यवसायी और जागरूक सदस्य उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों में परिवर्तन की अनोखी लहर देखने को मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button