छत्तीसगढ़

सेना से रिटायर होकर आए जवान का रथ पर बैठा ऐसा किया स्वागत कि भाव विभोर हो उठे सब

बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक में ग्राम सकरा में इंडियन आर्मी से रिटायर होकर गांव पहुंचे चोकेंद्र साहू का ग्रामीणों ने ऐसा स्वागत किया कि वह भाव विभोर हो गए। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सेना के जवान का अभिनंदन किया।

बता दें कि सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार चोकेंद्र गांव पहुंचे थे उनका स्वागत गांव वालों ने जोशो खरोश और बाजे गाजे के साथ पूरे गांव में रथ में बैठा कर जुलूस निकालकर किया साथ ही लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति अपना आभार प्रकट किया और इस दौरान पूरा गांव भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा।

बता दें कि रिटायर्ड जवान से मिलने पूरे परिवार वाले उनके घर के लिए आए थे और फूल माला से उनका स्वागत किया। जवान अपने गृह ग्राम में सभी से बड़े आदर से मिले और सब का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। रथ भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने देशभक्ति के गाने गाए।

गौरतलब है कि मिलनसार एवं मेहनत कश चोकेंद्र 17 साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देते रहे, यह पहला मौका था जब रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया।

ग्रामीणों का कहना था कि अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के बाद भी चोकेंद्र ने देश सेवा के लिए सेना में जाना तय किया था और 17 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर भी तैनात रहे एवं विषम परिस्थितियों में देश की सेवा की। अब आने वाली युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत बनकर जवान युवाओं को सेना में जाने के लिए अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button