सदन में हंगामा, सीएम भूपेश बोले – नेहरू ने देश के लिए अपनी संपन्नता को त्याग दी और अबके प्रधानमंत्री कुछ नहीं थे तो दस लाख का सूट पहनते है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के विशेष सत्र में भाजपा विधायक सौरभ सिंह के बयान पर पलटवार करते हुवे कहा कि नेहरू की संपन्नता से देश वाकिफ है. उन्होंने देश के लिए अपनी संपन्नता त्याग दिया था और इनकी पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री कुछ नहीं थे और दस लाख का सूट पहनते हैं इसलिए सवाल उठाया जाता है। बता दें कि विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि आपके भी एक प्रधानमंत्री थे, जिनका सूट विदेशों से सीलकर आता था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गांधी के विचारों को अपनी विभिन्न योजना में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि कि क्या भारत के प्रधानमंत्री इस बात को मानते है कि स्वराज के पक्ष में हैं? क्या स्वदेशी को अपनाने का समर्थन करते हैं? क्या पीएम विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के पक्ष में हैं? चाइना के साथ व्यापारिक संबंध खत्म करने के पक्ष में है? गांधी जी ने बैरिस्टर होकर भी लंगोट पहनकर मिसाल कायम किया था. एक इनके प्रधानमंत्री हैं, जो विदेशों में जाकर फादर ऑफ नेशन बनने की कोशिश करते हैं. दस लाख का सूट बूट पहनते हैं।
इसी बात पर भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आपके भी एक प्रधानमंत्री थे. जिनका सूट विदेशों से सिलकर आता था? जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया।