वीडियो वायरल – सरगुजा में कानून व्यवस्था ताक पर, निजी पार्टी में बालाओं के जमकर लगे ठुमके, क्या व्यापारी क्या राजनैतिक नेता सब ने लिए मजे
सरगुजा जिले के अम्बिकापुर नगर के एक निजी होटल में पैंथर सीमेंट के डीलर द्वारा कम्पनी से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर और दुकान संचालकों के लिए आयोजित अश्लील कॉकटेल पार्टी में शराब के साथ जमकर अश्लीलता के ठुमके लगे हैं।
बताया जा रहा है कि इस पार्टी में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी से लेकर सत्ताधारी दल के बडे नेता भी शामिल हुए और बार बालाओं के ठुमके पर जाम छलकाते नजर आए. देर रात चली उस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिसके बाद से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गौरतलब है कि त्योहार के समय मे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ शहर के महामाया चौक स्थित एक बड़े निजी होटल के बड़े हॉल में यह पार्टी चल रही थी, जहां कंपनी से जुड़े लोगों को खुलेआम शराब परोसी जा रही थी और महिलाओं के अश्लील ठुमके भी लग रहे थे।
बताया जा रहा है कि सरगुजा के नामी डिस्ट्रीब्यूटर और करीब 2 दर्जन दुकान संचालकों की पार्टी में बार डांसर्स बुलाये गए थे जिन्होंने अश्लील डांस करके वहां मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया। आपको बता दे कि इस तरह की कोई भी कार्यक्रम की करने की अनुमति नही जिला प्रशासन के द्वारा नही दी गई थी बावजूद इसके प्रशासन के नाक के निचे इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।