लॉकडाउन को धता बता FB पर किया लाइव घूमने का वीडियो, पुलिस ने भी गिरफ्तार कर FB पर करवाया गिरफ़्तारी का लाइव
रायपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन का अजीब मामला रायपुर पुलिस ने एक्सपोज़ किया। एक युवक ने फेसबुक अकाउंट में लिखा कि उसने लॉकडाउन का उल्लंघन कर ढाबा से खाना पैक करवाया है। और लॉक डाउन के दौरान अपनी गाडी में राइड पर निकला है। इस पोस्ट के शेयर होते ही जैसे ही पुलिस तक बात पहुंची तो तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के पिंटू ढाबा का है, जहां रविवार को सिविल लाइन निवासी अभिनय सोनी ने खाना लेकर वापस घर जाते समय अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव वीडियो शेयर किया था, जिस पर सोमवार को पुलिस ने धारा 188 के तहत कार और मोबाइल सहित गिरफ्तार किया।
राजधानी रायपुर में पुलिस से बेख़ौफ़ युवक लॉकडाउन को सरेआम धता बताकर यह साबित करने की कोशिश कर रहा था कि उसके लिए इस तरह के नियम कोई मायने नहीं रखता। रास्ते में कार से चलते हुए फेसबुक पर यह भी बताता रहा कि उसने लॉक डाउन तोड़कर कैसे ढ़ाबे से खाना लाया।
फेसबुक लाइव के बाद लोगों ने आपत्ति जताई फिर जैसे ही मामला पुलिस संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्काल युवक को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस गिरफ्त में ही उसके फेसबुक पेज पर उसकी गिरफ्तारी को लाइव दिखाया गया और युवक ने भी अपनी लाइव गिरफ्तारी पुलिस कस्टडी में देखी।