छत्तीसगढ़
भाजपा कार्यालय में देर रात जमकर हुवा हंगामा, टिकट दूसरे को देने से नाराज
भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाउ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा देर रात हंगामेबाजी की खबरें आ रही हैं। बता दें कि मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 से पहले गोपेश साहू को टिकट दी गई थी, लेकिन कुछ घंटों पहले हुए संशोधन में गोपेश साहू की जगह अशोक सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है।
मोतीलाल नेहरू वार्ड के गोपेश साहू समर्थकों ने देर रात तक हंगामेबाजी की है।
आरोप लगाया है कि गोपेश को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया।
कहा जा रहा है कि अपील समिति के सामने अशोक साहू ने अपील की जिसके बाद समिति ने गोपेश का टिकट काटकर अशोक को उम्मीदवार बना दिया। इसके बाद गोपेश साहू के समर्थक हंगामा करने BJP दफ्तर पहुंच गए।