छत्तीसगढ़
पैरा दान करने मुख्यमंत्री भूपेश की अपील पर किसानों में जबरदस्त उत्साह
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक अपील पर हजारों किसानों ने पैरादान के लिए हाथ आगे बढ़ाया हैं। दुर्ग जिले में ऐसे भी उदाहरण हैं जहां किसानों ने 75 क्विंटल तक पैरादान किया है, और इसके लिए कई बार अपने ट्रैक्टर से फेरी लगाकर पैरा गौठान तक छोड़ा है।
सुबह से ही स्थानीय अमला लोगों से पैरादान की अपील करता है। शाम तक गौठानों में पैरा का ढेर एकत्रित हो जाता है। उपसंचालक कृषि अश्विनी बंजारा ने बताया कि पैरादान के लिए ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।
लोग स्वयं गौठान तक पैरा छोड़ रहे हैं। लोग इस भावना के साथ गौठान तक पैरा छोड़ रहे हैं। अब तक 8899 क्विंटल से अधिक पैरादान हो चुका है और हर दिन लोग पैरादान के लिए आगे बढ़ रहे हैं।