सरगुजा के दो युवाओं ने संगीत के क्षेत्र में झंडे गाड़ दिए हैं। सौरभ और वैभव की जोड़ी ने पहचान बनाने की ओर मज़बूत काम तो किया ही है साथ ही अब उनके काम को बॉलीवुड का प्रतिष्ठित आईफ़ा का बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर अवार्ड भी हासिल हुआ है।
बता दें कि सौरभ, वैभव को सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए यह अवार्ड हासिल हुआ है। इससे पहले बॉलीवुड के पहले फ़ोर एवर बीम शॉर्ट फिल्म के लिए बेस्ट बैकग्राउंड म्यूज़िक अवार्ड मेलबर्न में सौरभ वैभव को मिल चुका है।
गौरतलब है कि सौरभ ने खैरागढ़ से संगीत में एम ए की डिग्री ली है जबकि वैभव ने वेस्टर्न संगीत का प्रशिक्षण ली है। सौरभ वैभव की धून कई जिंगल में गुंज रही है तो वही उनकी थ्री मल्टीस्टारर बॉलीवुड फ़िल्में जल्द रिलीज़ होने वाली हैं जबकि दो साउथ की फ़िल्मे तैयार हैं।