छत्तीसगढ़

गांधी जयन्ती पर राजधानी रायपुर में इन पोस्टरों ने मचाया बवाल

बापू की 150 वी जयंती पर राजधानी के कुछ अलग अलग जगहों पर लगे पोस्टरों से आज बवाल मच गया। इन पोस्टरों में भाजपा के अमित शाह ,नरेंद्र मोदी ,अरुण जेटली जैसे बड़े नेताओं के गांधी जी पर दिए गए बयान के साथ ही यह पोस्टर चिपकाए गए थे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज राजधानी में जगह-जगह पोस्टर लगे थे इन पोस्टरों की खासियत यह थी कि इन पोस्टरों में अमित शाह ,नरेंद्र मोदी अरुण जेटली जैसे भाजपा के नेताओं दिए गए वह बयान चस्पा किए गए थे जिसमें उन्होंने गांधीजी को लेकर उल्टे सीधे बयान दिए हैं।

इधर भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेसी राजनीति का एक हिस्सा है कांग्रेसियों ने चुप करें पोस्टर लगाया था कि भाजपा के नेताओं को और भाजपा को बदनाम किया जा सके वहीं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सीजन सुंदरानी ने इस मामले में कांग्रेसी मानसिकता करार दिया है और इस मामले की शिकायत सिविल लाइंस पुलिस से की गई है जहां पुलिस ने मामले की जांच के लिए शिकायत दर्ज कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button