छत्तीसगढ़

नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल और राज्य युवा उत्सव के आयोजन में सहयोग के लिए ये 19 अधिकारी तैनात

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित किए जा रहे नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल 27 से 29 दिसम्बर 2019 तक और राज्य युवा उत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2020 तक किया जा रहा है। दोनों आयोजनों को भव्य और सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगंतुकों एवं प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है।

राज्य शासन द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले अतिथियों और प्रतिभागियों से समन्वय स्थापित करने, अन्य राज्यों एवं दूतावासों से सम्पर्क करने और आयोजन में सहयोग करने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को तैनात किया गया है। आयोजन के लिए समन्वयक सचिव संस्कृति विभाग को बनाया गया है। संबंधित अधिकारी उनके मार्ग-दर्शन में सौंपे गए कार्य संपादित करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी आदेशानुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सौरभ कुमार, भारतीय वन सेवा के अधिकारी विश्वेश कुमार, एम. मर्सीबेला, उत्तम गुप्ता, पंकज राजपूत,मयंक अग्रवाल को यह जिम्मेदारी दी गई है।

इसी प्रकार राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी भारती चन्द्राकर, कीर्तिमान सिंह राठौर, मनीष मिश्रा, सुनील कुमार चन्द्रवंशी, विभोर अग्रवाल, विश्वास मेश्राम, अनुप्रिया मिश्रा, शशांक पाण्डेय, विनय कुमार अग्रवाल, अनुपम आशीष टोप्पो, उज्जवल पोरवाल, पुलक भट्टाचार्य और यू.एस. अग्रवाल को तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button