छत्तीसगढ़
मौसम का हाल बेहाल,राजधानी में कड़ाके की ठंड, लोग आग जला कर रहे ठंड का सामना
रायपुर। राजधानी में कड़ाके की ठंड हो रही है और साथ ही बारिश और ओले की बौछार भी हो रही है जिसे बुजुर्गो को ज्यादा तर ठंड का सामना करना पढ़ रहा है। बहुत से लीग घरो में आग जला कर ठंड से बच रहे है बता दे मौसम विभाग का कहना है की अभी कुछ दिनी तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।