दिवार फांद घुसा घर में फिर भाभी की छोटी बहन के साथ करने लगा ऐसा
पाश्चात्य संस्कृति की जाल में फंसे लोगों में आज रिश्तो को शर्मसार करने में देर नहीं लगती। नयापारा राजिम में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक भाभी की छोटी बहन को घर में अकेली पाकर देवर ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
16 वर्षीय नाबालिग दोपहर में घर में खेल रही थी इस दौरान आरोपी दीवार फांद कर घर में घुसा और किशोरी से बलात्कार करने का प्रयास करने लगा इस अप्रत्याशित हरकत से किशोरी हक्का बक्का रह गई फिर अपने को बचाने का प्रयास करते हुए इतने चिल्लाने लगी इस बात से घबराकर आखिरकार आरोपी युवक भाग खड़ा हुआ बताया जा रहा है कि भाटागांव रायपुर का निवासी है।
दुर्घटना से डरी हुई नाबालिग ने बाद में अपने परिजनों को घर आने पर पूरी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।