छत्तीसगढ़

बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने जमकर धुना इस शख्स को, पुलिस से भी भिड़ी ग्रामीणों की भीड़, इलाके में तनाव

कवर्धा जिले में बच्चा चोर के शक में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई है. विवाद बढ़ता देख पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी गई. फिर भी कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों को पुलिस ने बंधक बना लिया।

सुरक्षा के चलते आस-पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में है. पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है. गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस के जवान ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. पंडरिया थाने के पाढ़ी गांव का ये पूरा मामला है।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह एक संदिग्ध आदमी को ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी ने एक बच्चे को कुछ खिलाने की कोशिश की. इसे देखकर गांव वाले आक्रोशित गए और बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. फिर 112 बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button