छत्तीसगढ़

बड़ी खबर – छग पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, यहां जानिए कौन से जिले में क्या है आरक्षण

छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज पूरी की जा रही है। 27 जिला पंचायतों में से 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है बाकि तीन जिलों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।

आपको बता दें कि 7 जिले ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष चार जिले अनारक्षित घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही सभी आरक्षण में 50 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।

अनारक्षित जिले – रायपुर , बिलासपुर , मुंगेली , गरियाबंद

अनुसूचित जाति के लिए घोषित जिले – बालोद , धमतरी , कबीरधाम

13 जिले अनुसूचित जनजाति के लिए घोषित – नारायणपुर , सूरजपुर , सरगुजा, कांकेर , कोंडागांव , जगदलपुर,बलरामपुर , कोरबा , कोरिया , जशपुर, दंतेवाड़ा , सुकमा , बीजापुर।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button