छत्तीसगढ़ में यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार शाम मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
इसी तरह राजधानी रायपुर में भी आकाश मेघमय रहेगा और शाम-रात में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे लगा उत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1 किलोमीटर ऊंचाई का विस्तारित है।
इसके चलते प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आगामी 2 दिन बाद प्रदेश के उत्तरी भाग में अनेक स्थानों पर तथा दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। शनिवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।