हार्डवेयर व्यवसायी पर चला पुलिस का डंडा, लहूलुहान होकर गिरा सड़क पर, SDM की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में अफसर और पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी पर इतनी लाठियां और लात-घूंसे बरसाये कि कारोबारी जमीन पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। व्यापारी का गुनाह इतना था कि उसने अपनी हार्डवेयर के साथ वाली बर्तन की दुकान भी खोल ली थी। पूरी घटना एसडीएम मेनका प्रधान की मौजूदगी हुई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है। प्रशासन की टीम लॉकडाउन का पालन कराने निकली थी। एसडीएम मेनका प्रधान और डंडा पकड़े तहसीलदार प्रकाश साहू के साथ पुलिस की टीम घूम-घूमकर लॉकडाउन का पालन करा रही थी। जब प्रशासन और पुलिस की टीम नेताजी चौक के करीब पहुंची तो एक हार्डवेयर की दुकान को खुला पाया।
प्रशासन ने इसे लॉकडाउन के नियम विरुद्ध बताते हुए कारोबारी अजय गट्टानी पर जुर्माना कर दिया। पहले 500 और फिर बाद में 1500 रुपये का चालान काटा गया। 2000 का चालान काटने पर व्यापारी गुस्सा हो गया और विरोध में व्यापारियों को इकठ्ठा करने लगा।
इस दौरान प्रशासन की टीम कुछ देर आगे चली गयी थी, नाराज व्यापारियों ने प्रशासन की टीम का पीछा करते हुए पीछे पहुंचे एवं इस तरह की कार्रवाई का विरोध करने लगा। व्यापारियों का आरोप था कि उसने बर्तन की दुकान नहीं खोली थी, बल्कि हार्डवेयर की दुकान खोली थी, जिसके बाद उस पर 500 के बजाय 2000 रुपये का जुर्माना कर दिया। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाने लगे।
वीडियो बनते देख तहसीलदार प्रकाश साहू ने अपना आपा खो दिया और व्यापारी की डंडे से पिटाई शुरू कर दी, अब तहसीलदार ने लाठियां भांजनी शुरू की तो पुलिस ने भी हाथ साफ़ कर लिया। व्यापारी अजय गट्टानी की इस कदर पिटाई कर दी कि वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। बाद में दोनों पक्षों के बिच काफी देर चले घमासान के बाद समझौता कराया गया।