छत्तीसगढ़

खुद ही सजाई चिता फिर लेट कर लगा ली आग, पड़ोसियों ने देखा तो रह गए सन्न

एक शख्स ने कसडोल के पास सेल गांव में खुद की की चिता सजाई और उस पर लेट कर अपने ऊपर आग लगा दी। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेल निवासी हलदर साहू तालाब के पास अपने घर में अकेला रहता था उसने अपने घर में ही चिता सजाई और मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली।

घटना में जब पड़ोसियों ने घर से धुवां निकलते देखा तो आग बुझाने उसके घर की ओर दौड़े। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने देखा कि हलधर साहू बुरी तरह जली अवस्था में है। लोगों ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, शव मिलने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। बहरहाल हलधर साहू ने अपने ऊपर आप खुद क्यों लगाई इस संबंध में पुलिस पतासाजी कर रही है। आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button