गरीबो के मसीहा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद – अल्तमस खान

गिरीश गुप्ता गरियाबंद गोहरापदर- कोरोना के इस महामारी में पिछले एक साल से हम सभी भारतीय व सम्पूर्ण विश्व त्रस्त है हर तरफ हाहाकार मची हुई है लगातार कोरोना से मरीजो की भारी मात्रा में संख्या बढ़ रही है व पीड़ित मरीजों की मौत भी संख्या भी बढ़ रही है इस बीच गोहरापदर के उपसरपंच व युवा नेता अल्तमस खान ने कहा कि इस वैश्विक माहामारी में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कभी भी गरीबो का साथ नही छोड़ा है हम पिछले एक साल से लगातार कोरोना जैसी माहामारी लड़ रहे है
READ ALSO – छत्तीसगढ़ – गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार ने सदैव गरीबो का साथ दिया है आप को बता दे कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल मे भूपेश बघेल जी ने दो माह का राशन निःशुल्क वितरण किया था इस वर्ष भी कोरोना काल मे जहां आम जनता का हाल बेहाल है इस वर्ष भी दो माह मई व जून का राशन निःशुल्क देने का फैसला सराहनीय है इससे यह साबित होता है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार गरीबो की सरकार है व भूपेश बघेल जी गरीबो के मसीहा बन गए है ,इसी लिए तो हम छत्तीसगढ़ वाशी कहते है भूपेश है भरोसा है