मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को जम्मू-कश्मीर पुलिस से समन्वय करने के दिए निर्देश
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने आज छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की हत्या कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की निंदा करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने को कहा है।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक समन्वय करने को कहा है। मृतक मजदूर की पहचान छत्तीसगढ़ के सेठी कुमार सागर के रूप में की गई जो वहां ईंट के भट्टे में काम कर रहा था।