पीएम नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की साजिश रचने वाला रायपुर निवासी
2013 में बोधगया में ब्लास्ट कर सैकड़ों लोगों की जिंदगी से खेलने वाला, पटना में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री को उड़ाने की साजिश रचने वाला सिमी का मास्टरमाइंड आतंकवादी आखिरकार पकड़ा गया। हैदराबाद से उसे ATS ने गिरफ्तार किया है। आतंकवादी अजहरूद्दीन उर्फ केमिकल अली रायपुर का रहने वाला है।
रायपुर एसपी आरिफ शेख ने आज खुलासा करते हुए बताया कि 2013 में बोधगया में ब्लास्ट हुआ था उसमें आतंकी रायपुर का अजहरुद्दीन ही था और सामान भी रायपुर से खरीदकर उपयोग हुआ था।
इस मामले में 17 लोगो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन अजरुद्दीन उर्फ केमिकल अली नाम के आतंकी को 6 साल बाद हैडरावाद से ATS ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपी सऊदी अरब भी जा चुका है। पुलिस लगातार 2 महीने से इस ऑपरेशन में लगी हुई थी .. लेकिन आतंकी के प्लान बदले जाने के कारण उसको पकड़ नही पा रहे थे लेकिन अब उसे गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि अजहर सिमी संगठन के काम और प्रचार प्रसार का काम करता था उसका उपयोग स्लीपर सेल के लिए होता था । यह इस केस की फाइनल कड़ी थी इसके बाद कोई फरार नही है अजरुद्दीन रायपुर के पंडरी का रहने वाला है उसका भाई छग पुलिस में कर्मचारी है।
अजरुद्दीन उर्फ केमिकल अली ने प्रधानमंत्री की पटना रैली में भी ब्लास्ट करने की रची थी साजिश। हैडरावाद के सपोर्ट पर भी जांच चल रही है। जल्द ही अजहरुद्दीन को रायपुर पुलिस रिमांड पर लेकर राजधानी लाएगी।