लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं मूल्य नियन्त्रण के लिए टीम गठित

बलौदाबाजार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार जैन ने लॉकडाउन अवधि में जिले में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं मूल्य निगरानी के लिए तहसीलवार छह टीम गठित किये है। सम्बन्धित तहसील के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित इस टीम में तहसील के खाद्य निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नगरीय निकाय के राजस्व निरीक्षक शामिल किए गए हैं। आप को बता दे कि ये टीम दैनिक उपयोग की जरूरी चीजें जैसे- खाद्यान्न, दाल, तेल, शक्कर, नमक, आलू, प्याज़ आदि की उपलब्धता एवं बाजार कीमत की रोजाना मॉनिटरिंग करेंगे और जिला प्रशासन को प्रतिवेदन देंगे।
READ ALSO – छत्तीसगढ़ – कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, सड़क किनारे दुकान लगाकर बेच रहे सब्जी और फल
एडीएम एवं अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि तहसील बलौदाबाजार में नायब तहसीलदार रुपाली मेश्राम की अगुआई में खाद्य निरीक्षक अमित शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक बलौदाबाजार सत्येन्द्र सिन्हा और राजस्व निरीक्षक लवन वंशपति मिश्रा मूल्य मॉनिटरिंग टीम में शामिल हैं। पलारी में नायब तहसीलदार कुणाल पांडेय के साथ खाद्य निरीक्षक प्रह्लाद राठौर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा, नगर पंचायत के राजस्व निरीक्षक अशोक यदु, भाटापारा तहसील में नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल के साथ खाद्य निरीक्षक लक्ष्मण कश्यप,खाद्य सुरक्षा अधिकारी संध्या महिलांग,
READ ALSO – गरियाबंद – वाहन चालक ने निभाया मानवीय धर्म, कई कोरोना संक्रमित शव का किया अंतिम संस्कार
नगरीय निकाय के राजस्व उप निरीक्षक अजय नायडू, सिमगा तहसील में नायब तहसीलदार यशवंत राज़ खाद्य निरीक्षक संजय ठाकुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संध्या महिलांग, राजस्व निरीक्षक संतराम वर्मा, कसडोल में नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा सहित खाद्य निरीक्षक शीतलेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा एवं हेतराम पटेल तथा बिलाईगढ़ तहसील में नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार चंद्रा के साथ टीम में खाद्य निरीक्षक अमित शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक भरत सिंह चंदेल एवं शरद देवांगन शामिल किए गए हैं।