छत्तीसगढ़

सरगुजा – लुंड्रा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर की मारपीट, यादव समाज ने की कार्यवाही की मांग

– सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंदीकला में असामाजिक तत्वों द्वारा एक घर में घुसकर किए गए मारपीट के विरोध में यादव समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। समाज की मांग पर मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने 4 सदस्य टीम गठित करने का आश्वासन दिया है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंदीकला में हुए मारपीट के मामले में यावद समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले को ज्ञापन सौपा है। पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके ऐसे में समाज के लोगों की मांग है कि विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच करवाई जाए। ज्ञापन सौंपने आये समाज के लोगों को कहना है कि लुंड्रा पुलिस के द्वारा मामूली धाराओं के तहत अपराधियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस की कार्रवाई की वजह से पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सका है।

इस संबंध में समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इस प्रकरण में और भी धाराएं जोड़ी जाए। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले का कहना है कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और भी धाराएं जोड़ी जाएंगी।

वही पुलिस अधीक्षक ने यादव समाज को आश्वासन दिया है कि 4 सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि विगत दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम कुंदीकला में एक घर में घुसकर मारपीट की गई थी। इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने लुंड्रा थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अबतक 13 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर चुकी हैं। वही इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है।

Related Articles

Back to top button