सुप्रीम कोर्ट ने आज सैक्स सीडी कांड के ट्रॉयल पर स्टे दे दिया है। याने अब इस केस का ट्रायल रोकना पड़ेगा। सीबीआई इस केस की जांच पूरी कर चुकी है। सीबीआई इस मामले को छत्तीसगढ़ से बाहर किसी अन्य राज्य में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस केस को राज्य से बाहर हस्तांतरित करने पर कोई निर्णय नहीं किया। ये जरूर हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रॉयल पर रोक लगा दी है।
बता दें कि इस फैसले से राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है। कोर्ट ने रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में दर्ज केस के बारे में सरकार से जानकारी मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा को इस मामले में नोटिस जारी किया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ,जस्टिस शरद अरविंद बोबडे और एस एस नजीर की बेंच ने फैसला सुनाया है।