छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज, सीएम भूपेश का आज प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ दौरा

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और सियासी गलयारों में सरगर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है। चुनावी मैदान में प्रत्याशियों के साथ साथ राजनीतिक दलों के नेता भी कूद चुके हैं और जनता बीच पहुंचकर अपने उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में निकाय चुनावी मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी आमद दर्ज की है और आज रायपुर जिले के चारो विधानसभा का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल रविवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे।

भूपेश बघेल रायपुर जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीे, रायपुर नगर निगम में 6 सभाओं को संबोधित करेंगे। वे मंडीगेट, मोवा, रामनगर, छत्तीसगढ़ नगर और गांधी मैदान में सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल के साथ सभी पार्षद प्रत्याशी और विधायक मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button