रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान – बोले गरियाबंद कलेक्टर डेहरे
प्रतीक मिश्रा गरियाबंद – कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कहा कि अधिकारी विभागीय समन्वय के साथ कार्य निपटाये। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी संबंधित क्षेत्र में रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार बनाने वाले महिला स्व सहायता समूह के कार्यो का सतत् माॅनिटर्रिंग करना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक पौध रोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारी कर लें। आगामी 11 जुलाई को जिले में वृहद पैमाने में वृक्षा रोपण किया जायेगा। जिले के सभी शासकीय स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने, भूमि का सीमांकन संबंधी कार्य कराई जाए, जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल परिसर में अतिक्रमण संबंधी जानकारी संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डेहरे आज समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उक्त आशय के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के स्कूल, छात्रावासों की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने ए.सी.टी टीम गठित कर वस्तु स्थिति से अवगत कराये। जिले में कृषि विभाग द्वारा खरीफ धान के रकबा में कमी करते हुए किसानों को मक्का की पैदावारी लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान हेतु किसानों के नाम, आधार नम्बर, बैंक खाता आदि के त्रुटि में सुधार समयावधि में कर लिया जाए। पशुपालन विभाग हितग्राहीमूलक, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाये। खाद्य और सहकारिता विभाग संयुक्त रूप से जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण कार्य आगामी 10 दिवस के भीतर पूर्ण कर लेवे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय में जवाब दावा की प्रस्तुति समयावधि में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही नगरीय निकायों में रोका-छेका अभियान का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से होना चाहिए। नगर के सड़कों पर पशुओं को खुले छोड़ने वाले पशुपालकों पर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभाग द्वारा अधिसूचित सेवाएं से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विगत 10 जून 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए लिए गये कलेक्टर काॅन्फ्रेंस और जिले के प्रभारी मंत्री की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग और समीक्षा बैठक में दिये निर्देशों का पालन प्रतिवेदन संबंधित विभाग समयावधि में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये।