फ़िंगेश्वर थाना परिसर में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन, छत्तीसगढ़ी रंग में सराबोर हुवे पुलिस जवान
प्रतीक मिश्रा गरियाबंद – कानून व्यवस्था के संधारण के लिए उत्तरदायी तथा समाज के शांति रक्षक कहे जाने वाले पुलिसकर्मी कहीं न कहीं वर्तमान समय में व्यस्ततम ड्यूटी तथा अनियमितता भरी जिंदगी से तनाव के शिकार हो रहे हैं जिसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा जवानों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से स्पंदन अभियान की शुरूवात की गई है। अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जवानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने एवं उनका उचित निराकरण करें ।
पूर्व से ही पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल ने हर शुक्रवार को जनरल परेड में जवानों से रूबरू होकर उनसे चर्चा करते हैं तथा सप्ताह में एक दिन किसी एक थाने का भ्रमण कर जवानों से मिलकर उनसे उनकी सामुहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को सुना जा रहा है । अब तक कोई विशेष समस्या जवानों की ओर से नहीं बताया गया है।
एसपी भोजराम पटेल जवानों के वेतन, भत्ते, अवकाश संबंधी आवेदन पत्रों का स्वयं निराकरण करते हैं ।जवानों के स्वास्थ्य को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक बेहद संजीदा है, कोरोना ड्यूटी दौरान जवानों को स्वयं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया । जवानों को तनाव से दूर रखने के लिए उन्होंने खेल, मनोरंजन, योगा को ड्यूटी से समय निकाल कर अपने दिनचर्या में शामिल करने के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिये हैं ।
इसी क्रम में आज फ़िंगेश्वर थाना परिसर में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुखनंदन राठौर स्वंय उपस्थित रहकर जवानो से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किए साथ ही स्पंदन कार्यक्रम के दौरान खेल कूद जिसमें मुख्य रूप से रस्सा कस्सी खेल का थाना छुरा व फिंगेश्वर स्टाप के मध्य आयोजन कर खेला गया जिसमें थाना प्रभारी फिंगेश्वर वेदवती दरियों व प्रभारी छुरा श्री राजेश जगत व थाना स्टाप भी उपस्थित रहें।
इसके साथ में हिन्दी छत्तीसगढ़ी गीत संगीत, नाटक,हास्य कविता व बचपन की कहानियों को दोनो थाना के सभी अधि./कर्मचारियों द्वारा सुनाया गया जिसमें आर.इंदल साहू,अखिलेश वैष्णव व अन्य सभी स्टाप के द्वारा’ लंबी जुदाई ‘ संदेशे आते है संदेशे जाते है’ मोर छत्तीसगढ़ के माटी जैसे हिन्दी छत्तीसगढ़ी गीतों को गाकर सुनाया गया जिसमें मुख्य रूप से अति.पुलिस अधि.महोदय द्वारा छत्तीसगढ़ी गाना ‘ मोला झोल्टु राम बना दीये’ व छत्तीसगढ़ी हास्य कहानी ‘ भोकवा ‘को सुनाये जिसको सुनकर उपस्थित सभी अधि./कर्मचारी हास्य रंग में सराबोर होकर आनंद लेते रहे । इस बिच सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा छोटे बड़े पदो का भेद भाव छोड़ कर एक परिवार की भांति अपनी अपनी मन की बात (विचार ) को बोल कर बेझिझक सभी के सामने रख कर सुनाया बताया गया।जिसमें एक दूसरे के विचारों को सुनकर सभी उत्साहित नजर आये ।