दामाद को बुलाया घर और सास ने कर दिया चाक़ू से हमला, गंभीर रूप से हुवा दामाद जख्मी
बिलासपुर के सिविल लाइन थानांतर्गत तालापारा में बुधवार की रात विवाद होने की झूठी जानकारी देकर बुआ सास ने दामाद को घर बुलाया और पड़ोसी के साथ मिलकर चाकू से दामाद पर हमला कर दिया।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बता दें कि अशोक नगर सरकंडा निवासी युसूफ खान पिता अकीर खान रेडियम वर्क का काम करते हैं। 9 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 10 बजे वह पत्नी रुखसार बेगम के साथ खाना खाने रेलवे स्टेशन गए थे, तभी उनके मोबाइल पर तालापारा में रहने वाली बुआ सास रजिया बाई ने कॉल कर बताया कि पड़ोस में रहने वाले सौरभ ने उसे धमकी दी है।
इस बात की जानकारी मिलने पर युसूफ खान और रुखसार तालापारा पहुंचे। रजिया बाई ने बताया कि सौरभ ने घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दिया है। युसूफ सौरभ के घर गया, जहां सौरभ ने उसे बताया कि उसने रजिया बाई को धमकी नहीं दी है। झूठी जानकारी देने की बात पर युसूफ ने रजिया बाई को झूठा इल्जाम लगाने की बात कही।
इसी बीच रजिया बाई ने युसूफ के दोनों हाथों को पकड़ लिया। घर में मौजूद याकूब को उसकी मां ने चाकू देकर मारने के लिए कहा। याकूब ने युसूफ पर चाकू से तीन बार वार किया।