छत्तीसगढ़
Breaking – 6 साल से सिमी का फरार आतंकी अजहरुद्दीन हैदराबाद से गिरफ्तार
राजधानी पुलिस ने छह सालों से फरार सिमी के आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हैदराबाद से गिरफतार किया गया है। काफी लंबे समय से पुलिस इस आतंकी की तलाश कर रही थी।
बता दें कि आरोपी 2013 में सिमी के सदस्यों की राजधानी से गिरफ्तारी के बाद यहां से भागकर सउदी चला गया था और वहीं पर रह रहा था। कुछ दिनों पहले रायपुर पुलिस को अजहर के हैदराबाद में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राजधानी से एटीएस की टीम और राजधानी पुलिस की टीम हैदराबाद रवाना हुई। इसके बाद अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर रायपुर लाया जा रहा है। आज दोपहर बाद इस मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है।