छत्तीसगढ़
जब स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बैग ट्रेन से हुवा चोरी, फिर ऐसा मचा बवाल
छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बैग ट्रेन से चोरी हो गया है। बताया जा रहा है कि वे अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रा रोड जा रहे थे तभी रास्ते में उनका बैग चोरी हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे की है। घटना की जानकारी के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने बैग की पतासाजी शुरू की लेकिन बुधवार सुबह तक बैग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। बैग में 30 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान थे।
हालांकि स्कूल शिक्षा मंत्री ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी उनका बैग चोरी हुआ था जो बाद में उनके ही कार्यकर्ता के पास मिला था जिसने सुरक्षा के लिहाज से अपने पास रख लिया था।