
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वे नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटिड फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म 2007 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा, रणबीर के पास अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ और संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल पार्क’ फिल्में हैं. इन सबके बीच रणबीर का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ‘हीरामंडी’ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली द्वारा उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार के बारे में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं.
रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, बहुत बाद में, जब रणबीर 2016 में नेहा धूपिया के पॉडकास्ट ‘नो फिल्टर नेहा’ में नजर आए, तो उन्होंने अपने बारे में खुलकर बात की.
रणबीर ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया. रणबीर ने बताया कि कैसे फिल्म के सेट पर संजय ने उन्हें इतना पीटा था कि एक बार तो वह बेहद प्रताड़ित महसूस कर रहे थे और फिल्म छोड़ना चाहते थे.
रणबीर को पीटते थे संजय लीला भंसाली!
रणबीर ने कहा, संजय लीला भंसाली एक सख्त टास्क-मास्टर थे और मैं सेट पर घुटनों के बल बैठा था, वह मुझे पीट रहे थे… एक समय के बाद यह इतना बढ़ गया और मुझे इतना प्रताड़ित महसूस हुआ कि एक समय मुझे लगा कि द फिल्म छोड़नी पड़ेगी. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं कहूं ‘सुनो, मैं यह नहीं कर सकता, यह मुझ पर भारी पड़ रहा है.’
रणबीर ने सीखा सबक
इसी बातचीत में एक्टर ने ये भी बताया कि संजय शायद उनके सेंसिटिव और इमोशनल हिस्से को समझ गए होंगे लेकिन फिर भी संजय उन्हें इस बात को लेकर परेशान करते रहे. रणबीर ने कहा कि एक समय शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माता पागलों की तरह व्यवहार कर रहे थे. हालांकि, रणबीर ने खुलासा किया कि संजय की पिटाई बिल्कुल एक पुराने स्कूल शिक्षक की तरह थी जिसने उन्हें अभिनय के बारे में सब कुछ सिखाया था.