सीमेंट सप्लाई के नाम पर 56 लाख की ठगी, पति-पत्नी ने मिलकर दिया ठगी को अंजाम, बीजेपी ने कहा
तेलीबांधा थाने में सीमेंट सप्लाई के नाम पर करीब 56 लाख रूपयों से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के कारोबारी शुभम सिंघल को अपने प्लांट के लिए सीमेंट की जरूरत पड़ी तो अपने परिचित के माध्यम से आरोपी कारोबारी सन्नी जैन से मुलाकात हुई ।
बताया गया कि शुभम सिंघल ने अपनी सीमेंट की आवश्यकता के बारे में बताया तो कारोबारी सन्नी जैन ने खुद को सीमेंट का ही कारोबार होना बताया और सीमेंट सप्लाई करने के एवज में अलग-अलग तारीखों में पीडित कारोबारी से करीब 56 लाख 12 हजार रूपये अपने बैंक खाते में RTGS के माध्यम से जमा करवा लिए।
कारोबारी सन्नी जैन इस दौरान लगातार सीमेंट सप्लाई करने में बहानेबाजी करने लगा। एक महीना गुजर जाने के बाद पीड़ित कारोबारी ने अपने पैसे वापस मांगे तो पैसे देने से इंकार कर दिया। पीड़ित शुभम सिंघल ने आरोपी कारोबारी सन्नी जैन और उनकी पत्नी सुरभि जैन के खिलाफ तेलीबांधा थाने में धोखाधडी की शिकायत दर्ज करवाई है।