छत्तीसगढ़
बीजापुर के बोगला जंगल से इनामी नक्सली गिरफ्तार, इतने का था इनाम
बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर एक लाख के ईनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर गणेश तेलम को रायफल समेत गिरफ्तार किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि मोदकपाल थाना क्षेत्र से पुलिस की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना की गई थी।ग्राम बोगला के निकट जंगल में एक नक्सली गणेश तेलम 303 रायफल लिए छिपा बैठा था, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। बता दें कि गणेश की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। गणेश आधा दर्जन संगीन वारदातों में शामिल रहा है।