छत्तीसगढ़
गुस्साए रिटायर्ड आर्मी पर्सन ने रायफल से महिला पर रायपुर में चला दी गोली, फिर….
राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शंकर नगर में पुराने विवाद को लेकर अभी-अभी एक महिला पर रायफल से गोली चलाने का मामला सामने आया है। गोली महिला की बजाय उसकी कार को लगी है। किसी बात को लेकर रिटायर्ड आर्मी मैन ने महिला पर गोली चला दी।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अरुण बाजपेयी ने किसी पुराने विवाद को लेकर कुसुम जाजू पति भगोती प्रसाद जाजू पर रायफल से गोली चलाई। सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी सुशांत बनर्जी ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और रायफल जब्त कर ली है।