छत्तीसगढ़
नाराज पत्रकारों और स्वास्थ्यकर्मी पुलिस कैम्प के सामने बैठे धरने पर, दुर्व्यवहार का मामला
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से पत्रकारों से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। खबर है कि यहां तैनात पुलिस जवानों ने बीजापुर सीएमएचओ, भोपालपटनम और भैरमगढ़ बीएमओ से दुर्व्यवहार किया है।
नाराज पत्रकारों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस कैंप के सामने मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्रकारों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बेस कैम्प के जवानों ने भी बदसलूकी की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर मुख्यालय के पत्रकार किसी मामले को लेकर जवानों से बहस हो गई। इस दौरान जवानों ने पत्रकारों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बदसलूकी की है।