गुजरात ने ट्रैफिक जुर्माना घटाया, छग में भी मिल सकती है राहत
गुजरात जैसे भाजपा शासित राज्यों में मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधनों के नियमों में फेरबदल के बाद अब छत्तीसगढ़ शासन भी इस एक्ट का पुनरीक्षण करने में जुटी है। राज्य व परिवहन और गृहमंत्री दोनों का कहना है कि अगर कमेटी इसमें संशोधन की सिफारिश करती है तो राज्य में कई जुर्माने के प्रावधान कम कर दिए जाएंगे।
गुजरात में टॅैफिक संशोधनों के तहत जुर्माने के प्रावधान में भारी कटौती की गई है। हेलमेट की अनिवार्यता पर 50 फीसदी तो सिग्नल तोड़ने के जुर्माने में 90 फीसदी तक के जुर्माने का प्रावधान कम किया गया है। प्रदेश के परिवहन मंत्री मो. अकबर के मुताबिक नए मोटरव्हीकल एक्ट के संशोधनों का पुनरीक्षण करने कमेटी बनाई गई है। यदि कमेटी सिफारिश करती है कि कुछ प्रावधानों में जुर्माने की राशि में कटौती की जा सकती है किया जाएगा।
ऐसा ही कुछ बयान प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी दिया है। उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ में जुर्माने के प्रावधानों में भारी कटौती की जा सकती है क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन शुरू से संशोधन का विरोध करती रही है।