छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 लोग पकड़ाए
कुश अग्रवाल बलौदा बाजार।आज दिनांक 20.12.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के दिशा-निर्देशन में यातायात पुलिस बलोदाबाजार द्वारा निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही के दौरान कुल 22 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए, जिनके विरूद्ध धारा 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुये वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु परिवहन विभाग को पृथक से पत्राचार किया जा रहा है। यातायात पुलिस बलोदाबाजार द्वारा आज उपरोक्त कार्यवाही सहित यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले कुल 31 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।